Very Funny Jokes Bank | बहुत ही मजेदार चुटकुले
अपने वकील पति से पत्नी ने कहा – ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ? पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं |
वकील पति – ने मुस्कराकर जवाब दिया – कुछ दिन और सब्र करो | एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं | जैसे ही उनका घर उजडेगा , अपना घर बस जाएगा
Read -> Hindi Chutkule
Read -> Happy Diwali Quotes 2021
Very Funny Jokes in Hindi
अपने वकील पति से पत्नी ने कहा – ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ?
पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं |
वकील पति – ने मुस्कराकर जवाब दिया – कुछ दिन और सब्र करो |
एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं |
जैसे ही उनका घर उजडेगा , अपना घर बस जाएगा |
एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिए पेश की |
भारतीय यात्रा ने पहला घूंट भरा ही था कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं | फर्श हिलने लगा |
भारतीय यात्री घबराकर बोला – उफ ! यह बहुत तेज शराब हैं , पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया |
जापानी मित्र बोला – “फिक्र न क्रो दोस्त ! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं , भूकम्प हैं “
रविता ( सविता सहेली से ) – सुनील से मैं शादी नहीं कर सकती |
सविता – क्यों , क्या तुमने किसी लड़की के साथ देख लिया ?
रविता – नहीं , उसने मुझे दूसरे लड़के के साथ प्यार करते देख लिया |
Funny Friendship Quotes in Hindi
बैंक में डकैती पड़ रही थी।
लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया।
कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि
कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”
Very Funny Jokes Bank in Hindi
एक मकान पर मकान मालिक ने मकान खाली है ! का बोर्ड लगा रखा था |
साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा जिनके बाल बच्चे न हो |
एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर बोला – मेहर्बानी कर्के यह मकान मुझे दे दीजिए ,
मेरा कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है |
Hindi Chutkule
डॉक्टर चिंटू (महिला रोगी के पति से)- आई एम सॉरी सर! अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है आपकी बीवी।
चम्पू- डॉक्टर साहब, आप ऐसा मत कहिए। आपके सॉरी कहने कोई बात ही नहीं।
…जहां पच्चीस साल निकल गए हैं, तो शेष दो दिन भी निकल ही जाएंगे। आप फिक्र मत कीजिए…।
तीन युवक एक युवती को प्यार का इजहार कर रहे थे।
पहला युवक – मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं…।
युवती- …वो तो सब कहते हैं…।
दूसरा युवक- मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं।
युवती- यह तो बहुत पुराना डॉयलॉग है।
तीसरा युवक- मैं तुम्हारी गाड़ी में रोज एक लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।
युवती आंखों में आंसू के साथ- पागल, इतना चाहते हो मुझे….।
Very Funny Jokes Bank in Hindi
आधुनिक दामाद ससुर जी ने अपने भावी दामाद से बड़े प्यार से पूछा,
‘मेरी बेटी के जीवन की नैया के खेवनहार आपको शादी में क्या उपहार चाहिए?’
दामाद जी ने जुबान खोली, ‘आपकी बेटी तो खुद लक्ष्मी है।
अगर आप ज्यादा जिद कर रहे हैं तो सिर्फ ‘टर’ दे दीजिए।’
ससुर जी ने बड़ी हैरानी से पूछा, ‘बेटा ये ‘टर’ क्या है?’
भावी दामाद बोले, ‘स्कूटर, मोटर, जनरेटर, कम्प्यूटर, रेफ्रिजरेटर आदि।’
ससुर जी मांग सुनकर मुस्कुराए और प्यार से बोले,
‘हम अभी आते हैं,
पहनाते हैं स्वेटर,
फिर देते हैं तुम्हें डॉटर,
जिसके हाथ में है हंटर,
वह बनाएगी तुम्हें मटर-टमाटर,
डालकर तुम पर वाटर।
क्या इरादे हैं मिस्टर?’
यह सुनकर ससुर जी के भावी दामाद घबराए,
ऐसे भागते नजर आए,
जैसे हेलिकॉप्टर।”
बहुत ही मजेदार चुटकुले
3 दोस्त, जो बेहद कंजूस थे, एक दिन प्रवचन सुनने के लिए गए.
प्रवचन की समाप्ति पर प्रवचन करने वाले संत ने सभी उपस्थित लोगों से किसी सत्कार्य के लिए चन्दा देने की अपील की.
एक आदमी एक थाल लेकर जनता के बीच घूमने लगा जिसमें लोग चंदे के रुपये डालने लगे.
जैसे-जैसे चंदे का थाल उन तीनों कंजूस दोस्तों के नज़दीक आता गया, उनकी बेचैनी बढ़ने लगी.
और जैसे ही चंदे वाला थाल उनकी लाइन में आया,
बेचैनी इतनी बढ़ी कि उनमें से एक बेहोश हो गया और बाकी दो उसे उठाकर बाहर ले गए.
Download Very Funny Jokes in Hindi Android Application
पति (पत्नी से)- आज सुबह न जाने किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।
पत्नी (पति से)- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को हटा दो वरना रोज यही शिकायत रहेगी।
भिकारी :- साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
संता :- लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है?
भिकारी :- मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना.
संता :- अरे, भिकारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है..
भिकारी :- नही, गर्लफ्रेंड ने ही मुझे भिकारी बनाया है..
पति पत्नी की लडाई में पति पत्नी से: तुमने मुझे कुत्ता कहा?
बीवी चुप्प!
पति ने फिर पूछा!
बीवी: नहीं कहा, अब भोंकना बंद करो
Funny Jokes in Hindi
छोटू: मेरे दादा ने 1962 में 50 दुश्मनों की टांगें काट दी थी!
मोटू: पर गर्दने क्यों नहीं काटी?
छोटू: वो पहले से ही कटी हुई थी
Read Jokes in Hindi for Kids
टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू – यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू – लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं
गब्बर : – ऐ मोबाइल मुझे दे दे ठाकुर !!!
ठाकुर : – देख यार हात- पैर की मजाक ठीक है , चलता है !
बट मोबाइल से मजाक नहीं …
क्यूंकि
फेसबुक चालू है और बसंती ऑनलाइन
Very Funny Jokes in Hindi
छोटू: यार कितने CC वाली बाइक लूं?
मोटू: कोई सी भी ले ले यार पीछा तो 100 CC वाली स्कूटी का ही करना है!
बीवी: कल जो भिखारी आया था, बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: कल उसको खाना दिया था और आज मुझे किताब देकर गया है “खाना पकाना सीखे”
Very Funny Jokes Bank in Hindi
कमलेश (मित्र से श्याम से ) – यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह
फिर एक साड़ी मांग रही थी |
श्याम – अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश – पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |
लड़की – ये लो पेन ड्राइव इसमें फेसबुक डाल दो ..
.
.
( लडके ने हैरत भरी निगाह से लड़की को घूरा )
.
.
लड़की – ऐसे क्या घूर रहे हो , 2 G.B. में नहीं आएगा क्या ….??
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना |
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा – रामलाल से , लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं |
पति ने कहा – हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं |
Pingback: Jokes on Husband Wife | पति पत्नी पर 50 चुटकुले | हिंदी चुटकुले (Hindi Jokes)
Pingback: Best Jokes Ever | सबसे अच्छे चुटकुले | Chutkule Jokes | Chutkule.Fun