Tell me a Joke in Hindi | मुझे एक चुटकुला बताओ |मजेदार हिंदी चुटकुले | Tell Me a Hindi Joke | Tell Me Hindi Jokes
एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।
नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाबी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर। उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के इरादे से उसके पास आकर बोला,”लाओ चाबी, ताला मैं खोल देता हूं।”
शराबी: नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़कर रखो।
Read -> Jokes in Hindi for Kids
Read -> Happy Diwali Shayari in Hindi 2021
Tell Me A Joke in Hindi
प्रेमिका – “जानू, हम लोग तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं …एक दूसरे को समझते हैं ! अब तुम्हारा शादी के बारे में क्या ख़याल है ?”
प्रेमी – “दरअसल बात यह है कि …… मुझे गलत मत समझना …. मुझे इस बारे में अपनी पत्नी से बात करनी पड़ेगी तभी मैं तुम्हें कुछ जवाब दे सकूंगा …”
प्रेमिका – “क्या ??? … तो तुम भी शादीशुदा हो ???”
हमेशा व्यस्त रहने वाले डॉक्टर प्रेमसुख पहले से समय निश्चित किए बिना किसी भी पेशंट को नहीं देखता था। एक युवक ने उसे चार बार फोन करके समय मांगा, लेकिन हर बार उसे डॉक्टर ने यही जवाब दिया – पहले आप मेरी सेक्रेटरी से मिलकर समय तय कर लीजिए।
पांचवीं बार भी जब उसे यहीं जवाब मिला तो उसने निवेदन भरे शब्दों में कहा – अब तो डॉक्टर साहब, मुझे आप ही से मिलना है। आपकी सेक्रेटरी के साथ बात तय करके तो मैं चार शामें गुजार चुका हूं।
एक आदमी पत्तल पर परोसकर कढ़ी-चावल खा रहा था, तभी एक मक्खी उसके खाने पर आकर बैठ गई।
आदमी ने (मक्खी को उड़ाते हुए) कहा- हट पगली, यह वो नहीं है, जो तू सोच रही है।
छोटू: तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए?
मोटू: यार नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे
Tell me a Joke | Tell Me a Joke in Hindi
एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,”ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।”
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, “बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?”
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।
नाई ने कहा, “मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।”
ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, “अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म।”
Download Funny Hindi Jokes Android Application
पति: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आपने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।
Read more Jokes in Hindi
Tell Me a Joke in Hindi
एक कंजूस आदमी के घर मेहमान आया.
कंजूस – “भाईसाहब, ठंडा लेंगे या गरम ?”
मेहमान – “ठंडा…”
कंजूस – “जूस या कोल्डड्रिंक ?”
मेहमान – “कोल्ड ड्रिंक ले लूँगा .”
कंजूस – “स्टील के गिलास में लेंगे या कांच के गिलास में … ?”
मेहमान – “कांच के गिलास में ले आओ …”
कंजूस – “प्लेन या डिजाइन वाला ?”
मेहमान (परेशान होते हुए ) – “अरे यार, डिजाइन वाले में ही ले आओ … !”
कंजूस – “ओके, कौनसी डिजाइन पसंद है ? लाइनों वाली या फूलों वाली ?”
मेहमान – “फूलों वाली.”
कंजूस – “कौनसे फूल ? गुलाब के या चमेली के ?”
मेहमान – “गुलाब के.”
.
.
कंजूस (अपनी बीवी से) – “लाजो, ज़रा देख तो गुलाब के फूलों की डिजाइन वाला गिलास अपने घर में है या नहीं ?”
बीवी – “नहीं है जी …”
कंजूस – “ओ त्तेरी ! नहीं है ? …. चल फिर कोल्ड ड्रिंक रहने दे … भाईसाहब को मजा नहीं आएगा…. !!!”
Tell me a Hindi Joke
प्रेमिका ( प्रेमी से ) – तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ?
प्रेमी – हां |
प्रेमिका – अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे ?
प्रेमी – बहुत – बहुत |
प्रेमिका – जरा रोकर दिखाइए ना |
प्रेमी – पहले तुम मरकर दिखाओ |
Tell Me a Joke
नई नई शादी के बाद पति और पत्नी जब घर आये तो उन्हे एक लिफाफा मिला.
खोल कर देखा तो सिनेमा के दो टिकट रखे हुये थे ! लेकिन भेजने वाले का नाम नही लिखा था ।
पति बोला – “यह जरूर मेरे किसी दोस्त ने भेजा होगा …”
पत्नी बोली – “ना जी मेरी सहेली ने भेजी होगी …”
पति – “खैर छोडो किसी ने भेजा हो हमे क्या ? फिल्म का वक्त हो गया है हमे जल्दी चलना चाहिये …”
जब दोनो फिल्म देखकर वापस आये तो घर का सारा बहुमूल्य सामान चोरी हो चुका था !!!
.
वही एक लिफाफा मिला जिसमे रखी चिट्ठी में लिखा था –
.
“अब तो पता चल गया होगा कि टिकट किसने भेजा था !!!
Tell Me a Joke in Hindi
चम्पू- तुम तो कहते हो कि तुम्हारा कुत्ता तुमसे ताश में बहुत कम हारता है… लेकिन अब तो वह तुमसे लगातार हार रहा है।
चिंटू- अब मैं इसे चालाकी से हराता हूं।
रमेशः वह कैसे?
सुरेशः यह अच्छे पत्ते आते ही पूंछ हिलाने लगता है…।
छोटू: यार यह लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
मोटू: बहुत सिम्पल है रे, अगर लड़का प्रोपोस करे तो लोफर और लड़की करे तो ऑफर!
रोगी- डॉक्टर साहब, मुझे सुबह उठ कर सांस लेने में तकलीफ होती है।
डॉक्टर- कितने बजे उठते हो तुम?
रोगी- ठीक 8 बजे…।
डॉक्टर- जरा जल्दी उठा करो…। रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी ऑक्सीजन खीच लेते हैं।
मरीज घोंचू – डॉक्टर साहब, डॉक्टर साहब…. जरा देखिए तो मेरे सीने में दिल है या नहीं?
डॉक्टर पोंचू – पहले तुम बताओ कि तुम्हारी जेब में पैसे हैं या नहीं?
Pingback: Best 70 Broker Quotes of All Time | Broker Quotes in English
Pingback: Two Line Shayari | 1000+ Two Line Shayari in Hindi | हिंदी शायरी दो लाइन
Pingback: Comedy Jokes in Hindi | 1000 Jokes in Hindi | हिंदी में चुटकुले
Pingback: Bewafa Dard Bhari Shayari in Hindi | 1000+ Dard Bhari Bewafa Shayari
Pingback: 230+ Dard Shayari in Hindi | Best Dard Bhari Shayari in Hindi