Office Jokes in Hindi | कार्यालय चुटकुले | Funny Hindi Jokes | मजेदार हिंदी चुटकुले | Funny Office Jokes in Hindi
1.) एक सुबह Boss अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि Manager उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है।
Boss ने उसे डांटते हुए कहा – क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ?
Manager ने जवाब दिया – नहीं सर, यह सब तो मैं Free of Charge करता हूं ….
Funny Hindi Jokes (मजेदार हिंदी चुटकुले)
Funny Office Jokes
2.) एक कंपनी के मैनेजर ने अत्यंत शिष्ट स्वर में एक कर्मचारी से कहा –
क्षमा करना सुरेश, मैं तुम्हें सोते से कदापि न जगाता, अगर यह बात अत्यन्त महत्वपूर्ण न होती। तुम्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाता है…..
Office Jokes in Hindi | कार्यालय चुटकुले | Funny Office Jokes
3.) संता ने अपने बॉस को फोन किया – सर, मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा।
मेरी तबियत ठीक नहीं है।
सारा बदन दुख रहा है।
बॉस – देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा ।
तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो।
ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं or थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया – आपने बिलकुल ठीक कहा था सर।
आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया or अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं।
मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं।
…… or हां Sir ……
आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है …….
Download Funny Hindi Jokes Android Application
Funny Office Jokes in Hindi
4.) एक सरकारी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद के लिए एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जा रहा था।
परीक्षक ने पूछा – 2 और 2 कितने होते हैं ?
सवाल सुनकर उम्मीदवार उठा and आहिस्ते से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर झांका।
वहां कोई नहीं था। फिर उसने झुककर मेज के नीचे झांका।
वहां भी कोई नहीं था।
फिर सारे खिड़की – दरवाजे बन्द कर परीक्षक के कान में फुसफुसाकर बोला – कितने होते हैं इसको मारिए गोली………
आप बताइये सर,
आप कितने करवाना चाहते हैं …….. ?
उसे बिना और कोई सवाल पूछे नौकरी पर रख लिया गया ।
(बाप – बेटा चुटकुले)
5.) संता : जब मैंने धन्धा शुरू किया था तब मेरे पास पूंजी थी and मेरे पार्टनर के पास अनुभव ।
बंता : अच्छा ! तब तो पूंजी and अनुभव के मेल से तुम्हारा धन्धा खूब चमका होगा ?
संता : हां ! आखिर में उसके पास पूंजी और मेरे पास अनुभव हो गया ……..
शिक्षक – छात्र चुटकुले
Funny Office Jokes in Hindi
6.) बॉस ने अपने एक कर्मचारी को ऑफिस में बुलाया और कहा
– मि. गोपाल, तुमने एक साल पहले यह कंपनी बतौर क्लर्क ज्वाइन की थी।
चार महीने के भीतर ही तुम्हारा प्रमोशन मैनेजर के पद पर हो गया।
उसके चार महीने बाद तुम कंपनी के वाइस-चेयरमेन पद तक पहुंच गए।
मेरे विचार से अब समय आ गया है कि तुम इस कंपनी का पूरा भार ग्रहण कर लो and मैं रिटायरमेंट ले लूं।
– जी । कर्मचारी ने कहा।
– तुम इस संबंध में कुछ कहना चाहते हो।
– जी हां। मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं।
– बस सिर्फ थैंक्यू ? और कुछ नहीं कहना ।
– ओह सॉरी ! थैंक्यू पापा …….. !
Santa Banta Jokes
7.) एक ऑफिस में दस बहुत ही आलसी कर्मचारी थे। एक दिन बॉस ने उन लोगों को सुधारने की गरज से एक प्लान सोचा।
– मेरे पास एक बहुत ही आसान काम है जिसके दोगुने पैसे मिलेंगे।
तुम लोगों में जो सबसे ज्यादा आलसी होगा उसे ही यह काम दिया जाएगा।
जो सबसे ज्यादा आलसी हो वह अपना हाथ उठाए ।
नौ हाथ तुरंत ऊपर उठ गए।
– तुमने हाथ क्यों नहीं उठाया ? बॉस ने दसवें आदमी से पूछा ।
– मुझसे नहीं उठाया जाता ………..
Office Jokes in Hindi
8.) कबीर दास –
” आज का काम कल पर मत छोड़ो Because हो सकता है कल प्रलय आ जाये and सब ख़तम हो जाये.”
.
.
.
.
.
.
.आज के नौजवान – आज का काम कल पे जरुर छोड़ो …
हो सकता है कल उसके लिए कोई मशीन आ जाये and काम और भी आसान हो जाये…..
9.)
संता एक कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया।
मैनेजर ने कहा – देखो हमें ऐसा आदमी चाहिए जो तन्दुरूस्त हो, चुस्त, चालाक और चौकन्ना हो।
and हां, यदि कभी उसे डांट दिया जाए तो बुरा न माने ।
क्या तुममें ये सारे गुण है ?
संता बोला – साहब, ये सारे गुण मेरी बीबी में हैं।
उसे बुलाऊं ?
Funny Office Jokes in Hindi
10.)
एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया Because उसे अंग्रेजी नहीं आती थी।
लड़के को अपने आप पर पूरा Confidence था ।
उसने Manager से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ?
यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा।
मैनेजर को उस लड़के बात जम गई। उसे नौकरी पर रख लिया गया।
फिर क्या था, अगले दिन से ही दुकान की बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई। एक ही सप्ताह के अंदर लड़के ने तीन गुना ज्यादा माल बेचकर दिखाया।
स्टोर के मालिक को जब पता चला कि एक नए सेल्समेन की वजह से बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो वह खुद को रोक न सका ।
फौरन उस लड़के से मिलने के लिए स्टोर पर पहुंचा।
लड़का उस वक्त एक ग्राहक को मछली पकड़ने का कांटा बेच रहा था।
मालिक थोड़ी दूर पर खड़ा होकर देखने लगा।
लड़के ने कांटा बेच दिया।
ग्राहक ने कीमत पूछी।
लड़के ने कहा – 800 रु. ।
यह कहकर लड़के ने ग्राहक के जूतों की ओर देखा और बोला – सर, इतने मंहगे जूते पहनकर मछली पकड़ने जाएंगे क्या ?
खराब हो जाएंगे। एक काम कीजिए, एक जोड़ी सस्ते जूते और ले लीजिए।
ग्राहक ने जूते भी खरीद लिए।
अब लड़का बोला – तालाब किनारे धूप में बैठना पड़ेगा।
एक टोपी भी ले लीजिए। ग्राहक ने टोपी भी खरीद ली।
अब लड़का बोला – मछली पकड़ने में पता नहीं कितना समय लगेगा।
कुछ खाने पीने का सामान भी साथ ले जाएंगे तो बेहतर होगा।
ग्राहक ने बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतलें भी खरीद लीं।
अब लड़का बोला – मछली पकड़ लेंगे तो घर कैसे लाएंगे।
एक बॉस्केट भी खरीद लीजिए। ग्राहक ने वह भी खरीद ली।
कुल 2500 रु. का सामान लेकर ग्राहक चलता बना।
मालिक यह नजारा देखकर बहुत खुश हुआ ।
उसने लड़के को बुलाया और कहा – तुम तो कमाल के आदमी हो यार !
जो आदमी केवल मछली पकड़ने का कांटा खरीदने आया था उसे इतना सारा सामान बेच दिया ?
लड़का बोला – कांटा खरीदने ?
अरे वह आदमी तो केयर फ्री सेनिटरी पैक खरीदने आया था ।
मैंने उससे कहा अब चार दिन तू घर में बैठा बैठा क्या करेगा । जा के मछली पकड़ ……