You will find Best Jokes in Hindi | Best Funny Jokes in Hindi | Jokes on Friends in this post enjoy!
लोग आपको बुरा कहें, पागल कहें तो बुरा मत मानना,
हाँ अगर आओ समझदार, हैंडसम हैं ऐसा कहें तो रख कर एक चाँटा लगाना, क्योंकि…
.
.
.
.
.
.
.
मज़ाक की भी हद होती है।
जब से तुम्हें देखा है, मेरा
रात को
दिन को
सुबह को
शाम को
सोते वक़्त
जागते वक़्त
बस हर वक़्त
.
.
.
.
.
.
हँस-हँस के बुरा हाल है।
Must Read :- Happy New Year 2022 Photos
आज कल की दुनिया में शरीफ, सच्चे और प्यारे दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया?
अगर किसी को भी मेरे मैसेज से शिकायत है या अच्छे नही लगते तो आपको पूरा हक है कि अपने…
.
.
.
.
.
.
मोबाईल को अपने नज़दीकी दीवार पर ज़ोर से मारकर तोड़ दें।
क्योंकि आपकी खुशी से बढ़कर और कुछ नही है मेरे लिए।
लाख टके की बात
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर मुझे पता होती तो मैं आपको ज़रूर बताता।
तुम किसी को भी अपनी समझदारी से, अपनी योग्यता से और अपनी ख़ूबसूरती से कायल कर सकते हो।
अगर इससे भी कोई असर ना हो तो उन्हें बताओ कि…
.
.
.
.
.
.
.
.
तुम मेरे दोस्त हो।
ठण्ड का एक फायदा तो है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
गर्मी बिल्कुल नहीं लगती।
Friends Jokes in Hindi for Best Friends
संता की दो करोड़ की लॉटरी निकली.
लॉटरीवाला – आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे.
संता – ये गलत बात है. मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापिस करो … !
Read Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi
Must Read :- Happy Diwali Wishes in Hindi
Hindi Jokes for College Students in Hindi
मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
बच्चा- अगर लस्सी हो जाए हो??
मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
बच्चा लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या??
बच्चा- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
लड़का(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
मुसाफिर बेहोश.. 🙂
Read Funny Jokes in Hindi
यारो 2021 ख़त्म होने में थोड़े घंटे ही बाकी हैं,
कोई गलती, गुस्ताख़ी, ख़ता हो गई हो तो;
.
.
.
.
.
.
.
माफ़ी माँग लेना, मैं आज अच्छे मूड में हूँ।
नीचे देखो अपना “नए साल का तोहफा”
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या हुआ नहीं मिला।
आज नया साल है क्या? चले आये तोहफा लेने।
समझदार आदमी से की गयी कुछ मिनट की बात हज़ारों किताबें पढ़ने से कहीं बेहतर होती है।
इसलिए…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आप मुझसे कभी भी फोन लगा कर बात कर सकते हो।
Jokes on Friends
काले दांत हैं,
घोसले जैसे बाल हैं,
शक्ल पागलों जैसी,
मुझे तेरी चिंता हो रही है,
ज़रा मिस कॉल तो मार।
ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
.
.
मुन्ना- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि pass कब होऊंगा।
😛😜😂😂😳😜😜😂
Hindi Funny Jokes – Hindi Jokes for Kids – Hindi chutkule for Adults
मुन्ना- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा।
मम्मी- क्यों बेटा , क्या बात हो गयी?
मुन्ना- मम्मी आज स्कूल में हम सभी बच्चों का weight किया गया था।
मम्मी- तो क्या हुआ?
मुन्ना- मुझे डर है कि अगर Rate अच्छा मिल गया तो ये स्कूल वाले हमें बेच ही ना दें।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
—————————-
बच्चों के मजेदार चुटकुले
Download Message Shop Android App to read Funny Jokes offline on your smartphone
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी , कहा था |
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |
Jokes on Friends
मुन्ना मिट्टी में क्या देख रहा था?
क्योंकि उसके पिता ने उस से कहा कि उसने उनके नाम को मिट्टी में मिला दिया है
Funny Jokes for Kids in Hindi
Teacher ने बच्चे की काँपी पर note लिख कर भेजा ‘ Please बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ।’
बच्चे की माँ नेँ note मेँ reply लिखा,
Please बच्चे को पढाया करेँ ,सूँघा न करेँ।’
Also Read:
बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |
डॉक्टर (संता से) – आपकी एक किडनी फेल हो गयी है…
संता बहुत रोया…
ठूस ठूस के रोया…
थोड़ी देर बाद आँसू पोंछते हुए बोला – कितने नंबर से?
एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया
दूसरे दिन जब तोते को होश आया,
वह बोला,
आईला! जेल,
कार वाला मर गया क़्या.
Read More Hindi Chutkule for Kids
6 साल का छोटा बच्चा अपनी माँ से बोला
‘मम्मा, 5 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है’
माँ बाहर गयी तो कोई भी नहीं था।
माँ: ‘कहाँ है गरीब?’
बच्चा: ‘बेचारा बाहर धूप में कुल्फियां बेच रहा है’
जज (चोर से)- तुमने एक ही दुकान पर तीन बार चोरी क्यों की?
.
.
.
चोर- साहब उस दुकान के बोर्ड पर लिखा था कि दोबारा आइए
भिखारी ( पप्पू से) – एक रुपए का सवाल है बच्चा !
.
.
.
पप्पू – Maths के मास्टर साहब बगल में हैं, उन्हीं से पूछ लो।
Jokes on Friends
एक बच्चा रोज देर से स्कूल आता था।
एक दिन teacher ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
.
.
.
बच्चा- झुंड में तो गधे आते हैं मैडम, शेर हमेशा अकेला ही आता है!
Teacher: बंटी, तुम्हारा जन्म कहां हुआ है?
बंटी, जी चेन्नई में।
Teacher : ठीक है, चेन्नई की स्पेलिंग लिखकर बताओ।
बंटी (सोचते हुए) : Madam, भूल गया था मेरा जन्म तो गोवा में हुआ था, लिखक बताऊं
Funny Jokes in Hindi for Students
इस दुनिया में दिमाग ही सिर्फ एक ऐसी चीज है –
जिसे खाया, चाटा, गर्म, ठंडा और खराब किया जा सकता है ।
यहीं नहीं… इसमें गोबर एवं भूसा भी भरा जा सकता है ।
मां (गुस्से में) – आपको पता है पड़ोसी के लड़के को गणित में 99 अंक आए हैं।
पिता – 1 अंक कहा चला गया?
मां- वह हमारा लड़का जो ले आया।
Jokes in Hindi for Friends
टीचर सभी बच्चों को पढ़ा रही थी कि,
“दिल्ली में कुतुब मिनार है”
उस समय पप्पू क्लास में सो रहा था…
टीचर उसके पास गई और उसका कान पकड़ कर पूछी – “बोल तो, मैंने अभी क्या कहा था ?”
पप्पू – “दिल्ली में कुत्ता बिमार है…”
Jokes on Friends
पप्पू – डॉक्टर साहब, दस्त ने मेरा बेहाल कर रखा है…
डॉक्टर – Hmm… वैसे कितना पतला आ रहा है ?
पप्पू – डॉक्टर साहब… समझ लो कि, आप उससे कुल्ला कर सकते हो…
Read Funny Friendship Quotes in Hindi
शब्दों का कमाल तो देखों गालिब
जब अमिताभ बच्चन कहते है – “देवियों और सज्जनों”
तो करोडपति बनने कि उमंग जगती है…
किंतु जब, मोदी जी कहते है – “भाईयों और बहेनों”
तो करोड़पति भी थर-थर कांपने लगते है…
Hindi Chutkule for Kids
एक महाकंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…
पडोसी – क्यों पिट रहे हो, इस मासूम बच्चे को ?
कंजूस – मासूम बच्चा ??? अरे ! एक नंबर का शरारती है ये…
मैंने इसे कहा था कि 1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ना, चप्पल 👟 कम घिसेगी…
नालायक, 2-2 सीढ़ी छोड़ कर चढ़ा, पजामा फट गया…
Best Funny Hindi Jokes on Internet
Santa एक बड़ी कंपनी में इन्टरव्यू देने गया ।
बॉस – Congratulation ! आपको सिलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी पहले साल सेलेरी 5 लाख / साल होगी,
और दूसरे साल 10 लाख / साल कर दी जायेगी ।
यह सुनकर Santa उठकर जाने लगा…
बॉस – क्या हुआ ?
Santa – तो मैं अगले साल ही आऊँगा…
Also Read: Jokes Shayari
डॉक्टर – आप ने बहोत ही देर कर दी,
इसे आप 1 घंटे पहले लाते तो शायद बच जाता…
पप्पू – अबे साले, 5 मिनिट पहले तो इसका एक्सीडेन्ट हुआ है,
1 घंटे पहले क्या जबरदस्ती ठोक कर लाते ? भूतनी के…
कुछ लड़को का कोमनसेन्स भी न बिलकुल जीरो होता है…
साले, जेन्ट्स टोईलेट में लिखकर आयेंगे – “आई लव यू प्रिया”
अब बोलो, क्या कभी प्रिया वहाँ पढ़ने जायेंगी ?
Hindi Chutkule for Friends
अगर तुम उसे ना पा सको, जिसे तुम प्यार करते हो तो शर्म करो,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लाओ नंबर मुझे दो। मैं कोशिश करता हूँ।
खुद को करो कंजूस इतना;
कि हर मैसेज भेजने से पहले;
सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें;
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं, या सेंडिंग (sending) फेल कर दूँ।
Funny Jokes on Friends
तुम किसी को भी अपनी समझदारी से, अपनी योग्यता से और अपनी ख़ूबसूरती से कायल कर सकते हो।
अगर इससे भी कोई असर ना हो तो उन्हें बताओ कि…
.
.
.
.
.
.
.
.
तुम मेरे दोस्त हो।
Best Good Jokes in Hindi
पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था। कुछ भी लिख नहीं रहा था।
टीचर: तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
पप्पू: कुछ आ नहीं रहा।
टीचर: कुछ तो आ रहा होगा?
पप्पू: हाँ।
टीचर: क्या?
पप्पू: रोना।
गर्लफ्रेंड: तुम्हें ‘बर्ड्स’ पसंद हैं?
पप्पू: हाँ।
गर्लफ्रेंड: कौन से?
पप्पू: सिर्फ चिकन, कभी तंदूरी तो कभी टिक्का।
बंता: यार संता, ये जलेबी “फीमेल” क्यों है?
संता: इसके दो कारण हैं, एक तो वो मीठी है और दूसरा वो कभी सीधी नहीं हो सकती।
Read Majedar Chutkule Jokes in Hindi
पेट्रोल बढ़ा….. हम चुप रहे।
।😷
डीज़ल बढ़ा…..हम चुप रहे।
।😷
गैस बढ़ी…….हम चुप रहे।
।😷
दाल, शक्कर, तेल, गुड़
तक बढ़ा फिर भी हम चुप रहे।
।😷
पर सुना है 🙏 तानसेन🙏 भी
15 रुपए की हो रही हे।
तलवारे🗡 चलेंगी तलवारे🗡
लाशें बिछा दें गे💀लाशें
मैं नहीं खाता पर दोस्तों के लिए दिल टूटता है …
✋😜😜😂😂😂 .
खुशखबरी
. Ham sab ki मेंहनत रंग लाई
.
पेट्रोल हुआ 48 रूपये का
.
.
.
.
आधा लीटर 😂😂😂
*राहुल गांधी ने* कहा की पेट्रोल की कीमतों का विरोध सबसे ज्यादा *राजस्थान* में हे लोग *झंडे* लेकर सड़को पर उतर आये
पीछे से गहलोत ने बोला हुकम वो *रामदेव* जा रहे हे
😜🤣🤣🤣
Jokes on Friends
अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर-
अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको “कड़ी मेहनत” करने की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक्त कहे –
“पर्चियाँ चबा जाओ, चेकिंग वाले आ गये है…”
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…
जब सबने पर्चियाँ चबा ली तो
वो टीचर सीट पर हँसते हुए जा बैठे और बोले –
“कोई चेकिंग वाले नहीं आये…
अब लिखो पेपर…”
Read Husband Wife Jokes in Hindi
“साँस रोकरकर तुझे छूने की कवायद,
और हल्का-सा छूकर खुशी-खुशी लौट आना,
जैसे जीत लिया हो, सारा जहाँ…” . . . ये कोई रोमांटिक ❤️ शायरी नहीं है,
कबड़्डी की परिभाषा है, फिर से पढ़ो, समझ जाओगे मोहब्बत के मरीजों…
Jokes on Friends
बीवी – कल जो भिखारी आया था, वो बहुत कमीना था ।
पति – क्या हुआ ?
बीवी – कल मैंने उसे खाना दिया था और आज वो मुझे एक किताब देकर गया है ।
पति – कौन-सी 📔 किताब ?
बीवी – “खाना पकाना सीखे…”
बीवी – मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या ?
पति – फेंक दे, क्या डोनेट करना…
बीवी – नहीं जी, दुनिया में बहुत-सी गरीब, भूखी-प्यासी औरते है, बिचारी कोई भी पहन लेगी…
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आ जाये, वो भूखी-प्यासी थोड़ी न होगी…
अब पति घर से फरार है…
Best Hindi Chutkule for Kids
अपने बिस्तर पर छिपकली दिखना, कोई बड़ी समस्या नहीं है गालिब…
बड़ी समस्या तो तब प्रारंभ होती है…
जब वो गायब हो जाये,
और कहीं भी दिखे नहीं… “साली गयी कहाँ ?”
आज में 90,000 रू. लेकर iPhone लेने को मोबाईल शोप पर पहुँच ही गया…
उतने में आवाज आयी – “अब तो उठ जा नालायक, सुबह के 10 बज रहे है”
मेरे घरवाले तो मुझे सपने में भी iPhone नहीं लेने देते…
Jokes on Friends
एक बाद समझ नहीं आ रही कि,
– सरस्वती पूजा हम करते है, लेकिन होशियार बच्चे जापान 🇯🇵 में पैदा होते है…
– लक्ष्मी पूजा हम लोग करते है, लेकिन ज्यादा अमीर अमेरिका 🇺🇸 में है….
– विश्वकर्मा पूजा भी हम लोग करते है, लेकिन तकनीक चीन 🇨🇳 के पास है…
बहुत गड़बड़ है…
ये देवी-देवता चढ़ावा तो हम से लेते है,
लेकिन फल किसी और को दे रहे है…
Hindi Chutkule for Kids | Funny Jokes
इतना रोया था वो लड़का अपनी महेबूब को iPhone गिफ्ट कर के कि पूछो मत…
जब रात 3 बजे 🕒 तक वो सुनता रहा –
“आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है, कृपया कुछ देर बाद प्रयत्न करें”
जबसे पाकिस्तान 🇵🇰 को पता चला है कि,
उसके बजट के बराबर तो भारत 🇮🇳 में कोई भी पैसा लेकर विदेश भाग जाते है,
तब से उसकी हवा निकल गयी है…
चार दिन से बॉर्डर शांत है, एक भी गोली नहीं चली है…
Best Chutkule for Kids
रामकथा चल रही थी कि, अचानक माईक पर एनाउंसमेन्ट हुआ –
“हेलो, जेठालाल जी जहां कहीं भी हो,
तुरंत घर पहुँचे, दया भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है ।”
रामकथा सुन रहे जेठालाल तुरंत खड़े हुए और घर जाने लगे ।
उतने में महिलाओं में बैठी दया भाभी चिल्लाई –
“अरे ! बेठो-बेठो, राम कथा सुनो…
मैंने तो सिर्फ चेक करने के लिये एनाउंसमेन्ट करवाया था कि,
राम कथा ही सुनने गये हो, या कहीं ओर…”
जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !
Funny Jokes for Kids in Hindi | बच्चों के लिए मजेदार चुटकुले
😂 🤣 😂
पप्पू डॉक्टर के पास गया और बोला : एक प्रॉब्लेम है ,मुझे बात करते वक्त सामने वाला आदमी दिखाई नही देता
डॉक्टर ने पूछा :ऐसा कब होता है ?
पप्पू :जब भी मैं अपने मोबाइल फोन पर बात करता हूँ
😂 🤣 😂
😂 🤣 😂
शिक्षक: पानी में रहने वाले पाँच जानवरों के नाम बताओ?
पप्पू: जी मेंढक
टीचर: और अन्य चार?
पप्पू: मेंढक की मां, मेंढक के पिता, मेंढक के भाई और मेंढक की बहन
🤣 😂 😂
🤣 😂 😂
गायें और बिल्ली दोनो बहने होती है !
कैसे?
अर्रे हम गाय को गाय माता बुलाते हैं और बिल्ली को बिल्ली मौसी ,हुई न दोनो बहने !
🤣 😂 😁 😂
Jokes on Friends
😂 🤣 😂
6 साल का छोटा बच्चा अपनी माँ से बोला ‘मम्मा, 5 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है’
माँ बाहर गयी तो कोई भी नहीं था और बोली। माँ: ‘कहाँ है गरीब?’ बच्चा: ‘बेचारा बाहर धूप में कुल्फियां बेच रहा है’
🤣 😂 😁 😂
😂 🤣 😂
चंगू – डरो मत, आ जाओ, आ जाओ.
मंगू – पक्का ना यह कुत्ता काटता नहीं है ?
चंगू – पता नहीं, आज ही खरीद कर लाया हूं, चेक करने के लिए ही तो बुला रहा हूं
😁 😂 😁 🤓 🤓 😂 🤪 🤪
🤓 🤓 😂 🤓 🤪 😂 🤪 🤪
अध्यापक – बताओ पंखा male है या female?
मुन्ना- अगर खेतान का है तो male और उषा का है तो female ।
😁 😁 😁
Jokes on Friends
🤓 🤓 🤓 🤪 🤪 🤪
मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
बच्चा- अगर लस्सी हो जाए हो??
मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
बच्चा लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या??
बच्चा- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
लड़का(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
मुसाफिर बेहोश.. 🙂
😁 😁 😁 😁 😁 😁
Read -> Funny Jokes for Kids(10-11) in Hindi
🤓 🤓 🤓 🤪 🤪 🤪
90 वर्षीय एक सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई। इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी। सबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरा पड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके।
शहर के जानेमाने दिल के डॉक्टर से संपर्क किया गया।
डॉक्टर साहब ने घरवालों को आश्वस्त किया और कहा, “आप लोग चिंता ना करें, दादाजी को यह समाचार मैं खुद दूंगा और उन्हें कुछ नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है।”
डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए कुछ देर इधर उधर की बातें कीं फिर बोले, “दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं। आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली हैं।”
दादाजी बोले, “अच्छा! लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी।”
यह सुन डॉक्टर साहब धम् से जमीन पर गिरे और उनके प्राण पखेरू उड़ गए।
🤓 🤓 🤓 🤪 🤪 🤪
एक बार पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
“डॉक्टर साहब सुना है आप मरीज लाने वाले को कमीशन देते हैं।”
डॉक्टर: कहाँ है मरीज?
पठान: जी मैं ही हूँ।
समझदार लोग हमेशा यह क्यों कहते हैं कि मैं अभी “Busy” हूँ।
सोचो…
.
.
.
सोचो…
.
.
.
बाद में बताऊंगा। मैं अभी “Busy” हूँ।
Jokes on Friends
तुम्हारी एक चीज़ सब को बहुत पसंद है कि तुम हर काम दिल लगा कर करते हो,
क्योंकि….
.
.
.
.
.
.
.
दिमाग तो तुम्हारे पास है ही नहीं।
जब तुम्हारा जन्म हुआ तब…
सारा आकाश झूमा,
देवताओं ने खुशियां मनाई,
फूलों की बारिश हुई,
देसी घी के दीप जले,
और भगवान बोले…
.
.
.
.
.
.
.
.
“जान छूटी, अब धरती वाले भुगतेंगे।”
खुद पे नाज़ करना तुम्हारा हक़ है क्योंकि…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं तो नसीब वालों को ही याद करता हूँ।
संसार बहुत से अच्छे लोगों से भरा पड़ा है अगर फिर भी तुम्हें कोई न मिल पाये तो…
.
.
.
.
.
.
.
डूब के मर जाओ, मेरा नंबर नहीं है क्या तुम्हारे पास?
मुस्कुराओ क्योंकि आप प्यारे हो,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हँसो क्योंकि यह मज़ाक था।
Pingback: 230+ Dard Shayari in Hindi | Best Dard Bhari Shayari in Hindi
Pingback: Happy Diwali Wishes in Hindi | Diwali Shayari | Diwali Quotes in Hindi
Pingback: Pyar Shayari in Hindi | Pyar Wala Shayari | Ek Tarfa Pyar Shayari